ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देवरी पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया।शिविर प्रभारी आशीष गाडरी ने बताया की शिविर की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ डॉ.ताराचंद गुप्ता एवं ग्राम पंचायत देवरी सरपंच प्रतिनिधि मगनीराम डांगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित सिहरा ने बताया की शिविर मे चिकित्सा की दृष्टि से सभी प्रकार की जिला स्तरीय प्रमुख जाँच एवं दवाईयां मरीजो को उपलब्ध करवाई गई तथा आयुष्मान, कार्ड, ईकेवाईसी, गर्भवती महिलाओ की जांचे, टीकाकरण 30 प्लस के मरीजो को एनसीडी स्क्रीनिंग की गई।
मरीजो को सेवाए डॉ. प्रियंका वर्मा, होम्योपैथिक विभाग से डॉ. शाकिर मोहम्मद् छिपा, आरबीएसके से डॉ.ज्योति बाला, नेत्र सहायक एवं आयुवेदिक विभाग खण्ड से ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर राजाराम जाट, टीबी कॉउंसलर पर्वत सिंह ने शिविर मे अपनी सेवाए दी। शिविर मे सेक्टर की सभी एएनएम, आयुष्मान आयोग्य मन्दिर से सभी सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी, लैब टेकनिशयन सुनील ओलेडिया, कंप्यूटर ऑपरेटर शान्ति लाल गाडरी आदि उपस्थित रहे।