Homeराजस्थानजयपुरअघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, विभाग पर मनमानी का आरोप

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, विभाग पर मनमानी का आरोप

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|कस्बे सहित समीपवर्ती क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग किसी भी समय घंटों बिजली काट देता है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम खाना बनाने और खाने के समय भी बिजली कटौती कर दी जाती है, जिससे लोगों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। विभाग की इस कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्या ना तो बिजली विभाग सुन रहा है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में नगरपालिका क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती की समस्या किससे कही जाए, यह बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। इस संबंध में सहायक अभियंता नितिन गुप्ता का कहना है कि अगर कहीं पर फाल्ट आता है तभी बिजली आपूर्ति बाधित होती है, अन्यथा बिजली कटौती नहीं की जाती।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES