भीलवाड़ा । नौकरी चले जाने से परेशान युवक काफ़ी डिप्रेशन में आ गया और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया । घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया । मामला भीमगंज थाना क्षेत्र के मंगला चौक का है । क्षेत्रीय निवासी 42 वर्षीय मनोज पिता राजेंद्र जैन सोलर कंपनी में इंजीनियर का काम करता था उसका 6 महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था इसके चलते उसके पैर फ्रेक्चर हो गए काफी समय से बेड रेस्ट होने के चलते उसकी नौकरी चली गई । जिसके बाद से ही वह काफी डिप्रेशन में था । बुधवार दोपहर कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर उसने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया । परिजनो को पता चलने पर फंदे से उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सोपा और मामले की जांच शुरू की ।