ग्रामीणों ने कलेक्टर से रोजगार सहायक एवं सचिव की शिकायत की
बोले हमे आवास योजना के लाभ से वंचित रखा गया
स्मार्ट हलचल/जिले के मैहर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम देवरा के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर से आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की दौरा पंचायत के ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक पर आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। ग्राम वासियों का कहना है कि पिछली लिस्ट के मुताबिक जब पीएम आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ तब हम ग्राम वासियों के द्वारा पता किया गया की जानकारी प्राप्त हुई कि जो सर्वे लिस्ट कार्यालय को भेजी गई थी वह लिस्ट की फीडिंग नहीं हुई बाद में मालूम हुआ कि रोजगार सहायक देवरा के प्रथक से मनमानी तरीके से लिस्ट बनाकर अपने परिवार के व्यक्तियों का नाम पहले लेकर उन्हें लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निश्चित तैयार कर फिर कर दिया गया जिससे 2022 में सर्वे सूची के मुताबिक लोगों को आवास योजना का लाभ पात्रता वाले लोगों को प्राप्त नहीं हुआ और रोजगार सहायक के द्वारा जिन लोगों का नाम मनवाने तरीके से लेकर फीड कर दिया गया उन्हीं लोगों को आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को प्राप्त हो रहा है दोनों लिस्ट कागजात के साथ लेकर आवेदन के साथ प्रस्तुत हैं रोजगार सहायक देवरा के द्वारा मनमानी लिस्ट बनाने में अपने लोगों को आवास देना अपने पद का दुरुपयोग करना नियमानुसार कार्य न करने के विरुद्ध लोगों ने लगाई गुहार सही तरीके से कार्यवाही कर रोजगार सहायक को पद से निष्कासित करने का वचन वाक्य रखा।