Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दडॉ. मेघवाल की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल पदस्थापन पीएचसी माथनिया में लगाने...

डॉ. मेघवाल की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल पदस्थापन पीएचसी माथनिया में लगाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया

डॉ रामेश्वर मेघवाल की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल पदस्थापन पीएचसी माथनिया में लगाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया
सीएमएचओं ने कहां कि डॉ रामेश्वर मेघवाल की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूलपदस्थापन पीएचसी माथनिया लगाएंगे
झालावाड़/स्मार्ट हलचल/डॉ रामेश्वर मेघवाल की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल पदस्थापन पीएचसी माथनिया में लगाने के सम्बन्ध में सरपंच भारत कुवर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन रायपुर तहसीलदार को दिया.ज्ञापन में बताया गया कि डॉ रामेश्वर मेघवाल की हमारे क्षेत्र की पीएचसी पर पोस्टिंग है, उन्होंने पूर्व सीएमएचओ डॉ जी एम शैयद से मिलीभगत कर गलत तरीके से आदेश पारित करवा कर अपनी प्रतिनियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुनेल में प्रभारी के पद पर करवा ली थी! जिससे हमारे क्षेत्र की पीएचसी की भी दुर्दशा हो चली है, पीएचसी पर गन्दगी का आलम रहता है, अस्पताल का कोई धणी धोरी नहीं होने के कारण स्टाफ भी अपने हिसाब से आता जाता है, समय पर अस्पताल भी नहीं खुलता है, यहाँ के डॉक्टर को दुसरे स्थान पर प्रतिनियुक्ति करने से एक तरफ अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ी हुयी है वहीं दूसरी ओर पीएचसी के क्षेत्र में रहने वाले आमजन को न तो यहाँ पर किसी तरह की चिकित्सा सुविधाए मिल पा रही है, सामान्य सा इलाज करवाने के लिए क्षेत्र माथनिया, सिरपोई गुजरान, नकलन, चावंडिया, भंडार, मैगीसपुर, मोड़ी, बहादरपुरा, झिकाड़ी, झिकाड़िया समेत क़रीब 10 गांव) की जनता को यहाँ से दूर के अस्पतालों रायपुर, सुनेल एवं झालावाड़ की तरफ रूख करना मजबूरी बना हुआ है, जिससे क्षेत्र का आमजन समय के साथ साथ रुपयों पाणी का नुकसान भी उठाने को मजबूर हो रहा है!
अतः महोदय से निवेदन है कि जनता की मुलभूत आवश्यकतों तथा क्षेत्र की मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ रामेश्वर मेघवाल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर इनको मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माथनिया लगाया जाए!
नियमों के विरुध्द की थी प्रतिनियुक्ति : ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार, कार्यालय मंत्री चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाएं (ईइसआई) अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग अ.शा. टिप क्रमांकः मंत्री) चि.स्वा./2024/443 जयपुर, दिनांक 22.03.2024 राजस्थान सरकार चिकित्सा एवम स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग क्रमांक प. 1(1) चि. स्वा./ग्रुप 2/2024 जयपुर दिनांक 04.04.2024 (RajKaj Ref 6442791) 3. राजस्थान सरकार निदेशालय, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान, जयपुर क्रमांक :संस्था/राजप/सामा./प. 26/2024/70 दिनांक 11.03.2024
राज्य सरकार द्वारा उक्तआदेशो के माध्यम से प्रतिनियुक्ति पर पाबंदी लगाई हुयी है! जबकि एक ओर डॉ रामेश्वर मेघवाल की नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माथनीय होने के बाबजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्ति कर यहाँ का प्रभारी तक बना डाला है जो कि नियम विरूद्ध है! राज्य सरकार के आदेशो के तहत माथनिया के जनप्रतिनिधियों तथा यहाँ की जनता ने डॉ रामेश्वर मेघवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माथनिया लगाने की मांग कर रहे हैं!
इस सम्बन्ध में सीएमएचओं डॉ साजिद खान ने बताया की पूर्व सीएमएचओं डॉ सैय्यद द्वारा डॉ रामेश्वर मेघवाल की नियम विरुध्द प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूलपदस्थापन पीएचसी माथनिया लगाएंगे
झालावाड़

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES