कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
उदयपुर, 3 सितंबर। स्मार्ट हलचल/प्रदेश की उप मुख्यमंत्री एवं कला, साहित्य, संस्कृति व पर्यटन विभागीय मंत्री सुश्री दीया कुमारी से मंगलवार को जयपुर में मेवाड़ अंचल में कला, साहित्य व संस्कृति संरक्षण से जुड़े कश्ती फाउंडेशन की प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने भेंट की और विविध विषयों पर चर्चा करते हुए उदयपुर आगमन का न्यौता दिया।
आज सुबह उप मुख्यमंत्री से मुलाकात दौरान मुर्डिया ने मेवाड़ अंचल में कला-साहित्य और संस्कृति संरक्षण के साथ-साथ नवोदित प्रतिभाओं को तराशने व मंच प्रदान करने की मुहिम चला रहे कश्ती फाउंडेशन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेकसिटी उदयपुर में लुप्त हो रही परंपरागत कलाओं को संरक्षण देने के साथ-साथ जनजाति अंचल के बेरोजगार युवाओं का रोजगार से और विद्यार्थियों को कला जगत से जोड़ने और उनकी छिपी प्रतिभाओं को तराशने व प्रोत्साहित करने की दिशा में पिछले दो वर्षों से फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग तरह की गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय समस्त कलाओं को संरक्षण देने के लिए एक फिल्म का निर्माण भी प्रस्तावित है। मुर्डिया ने उदयपुर मुख्यालय पर आर्ट हब की स्थापना और विभिन्न आमुखीकरण कार्यशालाओं के आयोजन में विभागीय सहयोग की अपेक्षा करते हुए उदयपुर आगमन का न्यौता दिया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि कला-संस्कृति व पर्यटन विभाग फाउंडेशन की गतिविधियों में पूरा-पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने की बात कही। इस अवसर पर मुर्डिया ने पर्यटन, कला, साहित्य व संस्कृति विभाग की शासन सचिव गायत्री राठौड़ से भी मुलाकात व चर्चा की।
—-0000——
जयपुर में उप मुख्यमंत्री सुश्री दीया कुमारी से भेंट करती कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया