भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं आयुष चिकित्सा मंत्री डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा भीलवाड़ा दौरे पर रहे अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ ने उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को महासंघ ज़िलाध्यक्ष चम्पा लाल बैरवा के नेतृत्व में योग प्रशिक्षकों के स्थायीकरण की माँग ज्ञापन सौंपा चम्पा लाल बैरवा ने बताया कि आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेंटर पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों को दो वर्ष से अधिक का समय हो गया राजस्थान के योग प्रशिक्षकों की माँग है कि आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों का स्थायीकरण किया जाए एवं उनके वेतन में वृद्धि की जाए और आयुष मंत्री ने जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौक़े पर ही अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र कुमार खटीक,प्रदेश प्रवक्ता कमलेश सेन ,चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष चम्पा लाल बैरवा केकडी जिलाध्यक्ष अविनाश सेन एवं योग प्रशिक्षक मौजूद रहे