भीलवाड़ा । लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार शोर गुल बुधवार शाम थम जाएगा 26 तारीख को मतदान होगा । इससे पूर्व भीलवाड़ा में बुधवार सुबह डिप्टी सी एम दिया कुमारी ने भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया । जिससे पूरा शहर भाजपा मय हो गया । सैकड़ो की संख्या में भाजपा के समर्थको के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद दिखे । काफिला काफी लंबा था जो देखते बन रहा था । दिया कुमारी के साथ सांसद प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी और निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी मौजूद थे । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सबसे पहले सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी मंदिर में भगवान कृष्ण जी के दर्शन किए उसके बाद रोड शो की शुरुआत हुई जो जो सांगानेरी गेट से शुरू होकर शहर के शहीद चौक, कसारा बाजार, धान मंडी, सराफा बाजार, गुलमंडी, महाराणा मार्केट, सुभाष मार्केट होते हुए स्टेशन चौराहे पर पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया । रोड शो के दौरान जगह-जगह पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का भव्य स्वागत किया गया दिया कुमारी ने भी आमजन से हाथ मिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वही रोड शो के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला । विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे संविधान संशोधन पर मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई विजन। ऐसे में वो केवल वोट हासिल करने के लिए जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के दावों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सशक्त विजन और विकास नीति के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं । इसे देश व प्रदेश की जनता भी भलीभांति समझ रही है ।