Model answer key of Analyst cum Programmer/Deputy Director exam released
(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल|अजमेर/राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/ डिप्टी डायरेक्टर परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी कर दी है। यह उत्तरकुंजी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2025 को किया गया था।
*निर्धारित तिथि तक दर्ज कराई जा सकेगी आपत्ति
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तरकुंजी पर आपत्ति है तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 4 से 6 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। आपत्तियां केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम में ही स्वीकार की जाएंगी।
*प्रमाण सहित करनी होगी आपत्ति
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को अपनी आपत्तियां प्रमाणिक पुस्तकों के साक्ष्य सहित ऑनलाइन ही प्रस्तुत करनी होंगी। बिना प्रमाण के आपत्तियां विचार योग्य नहीं होंगी। इसके अलावा केवल वही अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया है। बाहरी व्यक्तियों की आपत्तियां मान्य नहीं होंगी।
*शुल्क संरचना और भुगतान प्रक्रिया
प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹100 शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल के ‘Question Objection’ लिंक के माध्यम से आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। भुगतान ई-मित्र कियोस्क अथवा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से किया जा सकेगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
*केवल एक बार ली जाएंगी आपत्तियां
आरपीएससी ने कहा है कि आपत्तियां केवल एक बार ही दर्ज कराई जा सकती हैं। ऑनलाइन लिंक 4 से 6 सितंबर की मध्यरात्रि तक सक्रिय रहेगा, उसके बाद स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी।