बानसूर। स्मार्ट हलचल|महिला अधिकारिता विभाग, अलवर के उपनिदेशक ऋषिराज सिंगल ने महिला अधिकारिता विभाग, अलवर एवं युवा जागृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कस्बा स्थित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र का निरीक्षण किया। दौरान सिंगल ने केंद्र की कार्यप्रणाली, दस्तावेजीकरण और जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली। महिला काउंसलर उर्मिला कुमावत ने उन्हें केंद्र में रखे गए सभी रजिस्टरों, केस वर्क रिपोर्ट्स और विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। केंद्र द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर आयोजित किए जा रहे जागरूकता अभियानों, परामर्श सेवाओं और सहयोगात्मक प्रयासों को उपनिदेशक ने सराहनीय बताते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए सुरक्षा और न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की भूमिका को महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में और प्रभावी कार्यों की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर युवा जागृति संस्थान की टीम भी मौजूद रही।