जनसुनवाई में मिली शिकायतों में से कई का मौके पर ही निस्तारण कर अन्य शिकायतों का निराकरण त्वरित और प्रभावी ढंग किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की आमजन की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुनने एवं उनके त्वरित समाधान हेतु बूंदी पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.10.2025 को पुलिस थाना तालेड़ा मे जनसुनवाई का आयोजन किया गया । जिसमें राजेन्द्र प्रसाद गोयल उप महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज,कोटा एवं जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी, राजेन्द्र कुमार मीणा मोजुद रहे। यह जनसुनवाई पुलिस प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं को सीधे सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण व शहरी नागरिकों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग तथा संबंधित थाना क्षेत्र के परिवादी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपनी समस्याएँ एवं परिवाद सीधे उप महानिरिक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा एवं जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी के समक्ष प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर श्रीमान उप महानिरिक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा द्वारा पुलिस थाना तालेड़ा मे महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का उद्घाटन किया गया । इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को त्वरित सहायता, परामर्श एवं सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। महिलाओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है। यह केंद्र महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, कानूनी परामर्श, साइबर अपराध एवं अन्य समस्याओं से जुड़ी शिकायतों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा।
जनसुनवाई के दोरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन की ओर से प्रस्तुत विभिन्न शिकायतों एवं सुझावों को ध्यान से सुना। नागरिकों ने मुख्य रूप से क्षेत्र में सुरक्षा, सड़क दुर्घटना रोकथाम, शराब और नशा की रोकथाम, महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराध और यातायात नियमो की पालना के विषयों पर चर्चा की। उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की समस्या को तभी समझ पाएगी जब वह उनसे सीधे संवाद स्थापित करेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में मिली शिकायतों का निराकरण त्वरित और प्रभावी ढंग से किया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है जनता के साथ विश्वास और सहयोग का ऐसा पुल बनाए रखना जिससे अपराध का प्रभावी नियंत्रण हो सके। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी समय में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करें ताकि जनता के साथ संवाद जारी रहे। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मी पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता से अपनी ड्यूटी निभाएं। जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों में से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य मामलों के समाधान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारीयों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी, श्री जसवीर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बून्दी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके ।


