पोटलां । सावन के शुरू होने के साथ ही शिव भक्तों पर श्रद्धा और भक्ति परवान पर चढ़ी हुई है । भगवान को मनाने के लिए शिव भक्त अपनी आस्था के अनुसार श्रद्धा सुमन अर्पित करने और भोले को मनाने के लिए तरह तरह से भक्ति में लीन हो कर अपने सामर्थ्य अनुसार भक्ति का मार्ग चुन रहे हैं । इसका उदाहरण हाल ही में पोटलाॅ॑ कस्बे में देखने को मिला है । विनय लक्षकार ने बताया कि सावन के साथ ही लोगों में भक्ति का एक अलग ही रूप रंग देखा गया है कस्बे के दो युवा उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर तक पदयात्रा करेंगे पोटलां से उज्जैन की 350 किलोमीटर की दूरी को संभावित 10 दिनों में पूरी कर देश एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे कस्बे के दो युवा पंकज पारीक और कार्तिक लक्षकार ने त्रिवेणी संगम स्थित चंद्रभागेश्वर महादेव मंदिर पर पुजा अर्चना के बाद रावला चौक स्थित चारभुजा नाथ बड़े मंदिर से उज्जैन महाकाल के लिए पदयात्रा को रवाना हुए पदयात्रा पर रवाना होने से पूर्व दोनों युवकों के माता पिता और बड़े बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया एवं इष्ट मित्रों ने भगवा दुपर्णा, माला पहनाकर पदयात्रा निर्विघ्न संपन्न हो ऐसी मंगलकामनाओं के साथ विदा किया जिसने भी युवाओं के इस जुनून को सुना हर कोई हतप्रभ रह गया ।