देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई
विद्यार्थियों ने ली राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में मनाई गई । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि सरदार सही मायने में सरदार थे जिन्होंने देश में बिखरी पड़ी रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया । इस अवसर पर विद्यालय के राज्य पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने विद्यार्थियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई । सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लिया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमार कुमावत, आसिफ पिनारा, बुद्धि प्रकाश मीणा, वरिष्ठ अध्यापक लोकेश चौधरी, उमेश जागेटिया, मनीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र जारोठिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, वरिष्ठ अध्यापिका मंजू सेन, सुधा चौहान, मोना कायमखानी, ललिता धाकड़, रत्ना टेलर, ज्योति रावत, सोनम लढ्ढा, प्रकाश चंद्र धोबी, लैब टेक्नीशियन पर्वत सिंह, शिवराज जाट वरिष्ठ सहायक कालूराम शर्मा, रवि कुमार मीणा, सोहेल गौरी उपस्थित रहे ।