सांवर मल शर्मा
आसींद 1 जुलाई । सोमवार को आसींद पंचायत समिति और बदनोर पंचायत समिति बीसी रूम में नए कानून को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें सीएलजी सदस्य पुलिस मित्र महिला शक्ति सहित डिप्टी थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे । वही पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में नए कानून लागू होने के साथ ही वापस आया हथकड़ी का दौर शुरू हुआ अब हिरासत से नहीं भाग पाएंगे अपराधी, अब गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों के लगाई जा सकेगी हथकड़ी, जिसमे दुष्कर्म, एसिड अटैक, बच्चों के यौन शोषण, मानव तस्करी, NDPS के मामले में पकड़े गए अपराधियों को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में किया जाएगा पेश, किया जायेगा इसके साथ ही नया कानून के बारे में जानकारी दी ।