स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया,क्षेत्र में 76वा गणतंत्र दिवस देशभक्ति के साथ मनाया इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हुआ,जहां पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश की,इस दौरान लगातार देशभक्ति के गाने गुजरते रहे,यहां पहुंचेअतिथियो ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए साथ ही भविष्य के बारे में जानकारी दी,इसी प्रकार राजीव गांधी सेवा केंद्र पडेर पर ध्वजा रोहण किया गया सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट ने तिरंगा सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया,इस दौरान वार्ड पंच गण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे,वहीं सहकारी समिति में ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ,जहां व्यवस्थापक गोपाल लाल तेली ने सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए मिठाई वितरित की,वही तहसील कार्यालय पडेर में भी नायब तहसीलदार द्वारा शह सम्मान ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रगान किया गया,पंडेर पुलिस थाने में थाना अधिकारी कमलेश कुमार मीणा के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर सभी जवानों के साथ सलामी दी गई,इसी दौरान संस्कृत स्कूल रोपा रोड सनराइज शिक्षण संस्थान एवं रॉयल पब्लिक स्कूल रघुकुल विद्यानिकेतन आदि जगहों पर अलग-अलग अतिथियों के रूप में ध्वजा रोहण हुआ इस दौरान क्षेत्र में देशभक्ति के ध्वनि गुजती रही ग्रामवासी अपने नजदीकी स्थानो पर गणतंत्र दिवस के आयोजन में शामिल होने पहुंचे।