सांवर मल शर्मा
आसींद 20 मार्च । कंचन सेवा संस्थान के तत्वाधान में उदयपुर में नवनिर्मित हनुमंत धाम में 84 फीट की लंबाई 11 मुखी हनुमान प्रतिमा स्थापित होना प्रस्तावित है मंदिर में प्रतिमा के साथ ही 21 फीट लंबी अष्टधातु की गदा भी स्थापित होगी यह गदा पूरे भारत भमण करेगी गदा जब बुधवार प्रातः आसींद में हनुमान महाराज का सुसर्जित रथ पहुंची तो नगर वासियों ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिए हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पुरुषों महिलाओं युवक युवतियों ने जय श्री राम जय हनुमान की जयकारों से नगर वासियों ने उनका स्वागत किया गधा रथ कस्बे के गोपालेश्वर मंदिर, हाथी वाला मंदिर, शिव कालिका पीठ धाम, आसींद रानी, बावड़ी के बालाजी, चारभुजा नाथ मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुजारी द्वारा गदा रथ की पूजा अर्चना की गई इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक ओमप्रकाश माली प्रखंड संयोजक अनिल वैष्णव पंकज चुंडावत गौ रक्षा प्रमुख प्रियंका मिलन केंद्र प्रमुख प्रवीण राका साहू लोकेश शर्मा कपिल शर्मा लोकेश साहू सहित नगर वासी मौजूद थे ।