भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की कोछोला थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है । काछोला थानाप्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया की मोहित पिता कैलाश चंद आचार्य निवासी आचार्य मोहल्ला काछोला ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ पोस्ट डालने के साथ ही मारवाड़ ग्रुप 002 और दूसरे आपराधिक प्रवृति के ग्रुप्स को फॉलो करता था । जिसके बाद एंटी गैंगस्टर टीम ने आरोपित को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया ।