देवरा वर्तमान सरपंच विकास के नाम पर कर रहा विनाश
पूर्व सरपंच द्वारा किए गए कार्य को कर रहा नष्ट
Sarpanch is causing destruction in the name of development
स्मार्ट हलचल/मैहर देहात क्षेत्र ग्राम पंचायत देवरा का मामला सामने आया है जो कि लगभग 1 महीने पूर्व से सुदूर सड़क का चल रहा कार्य जिसे अधूरा छोड़ कर लोगों को किया गया परेशान लगभग 20 दिन से रोड पर मिट्टी का ढेर लगाकर छोड़ दिया था लोगों को इतनी परेशानी उठाने पड़ी की कह नहीं सकते जो उसे रोड से गुजरता है वही जानता है। आज बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा आज 1 जुलाई है। बच्चे कहां से स्कूल जाएंगे कुछ सोच कर 20 दिन बाद मिट्टी को बराबर करवाया और तालाब की मुरम छोड़कर कंटूर टंच को नष्ट करके कंटूर टंच की मिट्टी फिर से रोड पर दोबारा से डलवा रहा था। जिसमें लोगों द्वारा रोक लगाया गया की बारिश का समय है मिट्टी मत डालो तालाब की मुरुम डालो तो नहीं माना देवरा सरपंच आशा गिरधारी लाल कुशवाहा को क्या मनमाना करने का परमिशन मिल गया है। इसकी नजर कंटूर टच को नष्ट कर कर कंटूर टंच वाली जमीन मैं अवैध कब्जा करने का है। हर जगह गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहा है। तालाब के सौंदरीकरण के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है दीवाल बनाई गई थी जो की कभी भी गिर सकती है दोनों तरफ से फटी हुई है। क्या जांच में कोई अधिकारी नहीं आते क्या सरपंच को मनवाना कर दिया गया है। आधी रात में मिट्टी निकाल कर मिट्टी डलवाता है। लोगो द्वारा मना करने पर अनाप शनाप बोलता है। इसमें उप यंत्री राजाभईया सिंह क्यों सहयोग कर रहे हैं। एस्टीमेट से अलग कार्य क्यों हो रहा है। तालाब की सुंदरीकरण का भ्रष्टाचार सुदूर सड़क रोड का भ्रष्टाचार और और कंटूर टंच को नष्ट करने का परमिशन इसे कहां से मिला इसका निष्पक्ष जांच करें प्रशासन?