Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआरटीयू कुलपति और वी के जेटली की शिष्टाचार भेंट, कोटा पर्यटन व...

आरटीयू कुलपति और वी के जेटली की शिष्टाचार भेंट, कोटा पर्यटन व शिक्षा पर की विस्तृत चर्चा

करेजियस कम्युनिटी फाउंडेशन व आरटीयू में सहयोग को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
कोटा में टूरिज्म प्रमोशन के लिए आरटीयू–सीसीएफ का साझा विजन

कोटा। स्मार्ट हलचल|राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के नव-नियुक्त राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी से करेजियस कम्युनिटी फाउंडेशन के चेयरमैन एवं संस्थापक निदेशक एवं डीसीएम के पूर्व सीईओ वी.के. जैटली ने उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। दोनों प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के बीच कोटा में टूरिज्म प्रमोशन, तकनीकी शिक्षा की उपयोगिता बढ़ाने तथा सामुदायिक विकास जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।
वी.के. जेटली ने फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक पहलों का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने राजस्थान के शैक्षणिक हब कोटा में सुरक्षित, स्वच्छ और सतत पर्यटन मॉडल के निर्माण हेतु विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
कुलपति प्रो. नितिन चौधरी—जो अपने शोध, अकादमिक प्रबंधन, पर्यटन अध्ययन, उद्यमिता एवं वैश्विक शिक्षण अनुभव के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाते हैं—ने शहर में तकनीकी शिक्षा, नवाचार केंद्रों और उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को सशक्त करने के प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने कोटा को “इनोवेशन व टूरिज्म कॉरिडोर” के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
उन्होने बताा कि बैठक में कोटा को शैक्षणिक पर्यटन (Educational Tourism) के राष्ट्रीय मॉडल के रूप में स्थापित करने हेतु संयुक्त पहल,छात्र–उद्योग–समाज के बीच रिसर्च आधारित सामाजिक प्रोजेक्ट्स बढ़ाने,तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा, नेतृत्व निर्माण और स्टार्टअप कल्चर से जोड़ने, शहर में “सस्टेनेबल टूरिज्म” को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप्स, सेमिनार और पायलट प्रोजेक्ट्स पर सहयोग विषय पर चर्चा की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES