Homeराजस्थानजयपुरसंकल्प और सफलता: जिन्होंने खुद लिखी अपनी तकदीर,determination and success

संकल्प और सफलता: जिन्होंने खुद लिखी अपनी तकदीर,determination and success

लेबटेक हैल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर है राकेश मीणा

राकेश मीणा 

जयपुर@स्मार्ट हलचल/दोस्तों जब हम सब लोगों की कहानियां सुनते हैं तो उससे हमे प्रेरणा मिलती है और हमारे अंदर एक नए जोश का संचार होता है। आज में आपसे ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिन्होने अपनी दूरदर्शी सोच के कारण शुन्य से शिखर तक का सफर तय किया है और प्रेरणादायक कहानी हम सब को moti-vate करती है। कहानियाँ (inspirational Story) सुनते हैं, तो उससे हमे प्रेरणा मिलती है और हमारे अंदर एक नए जोश का संचार होता है । आज में आपसे ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिन्होने अपनी दूरदर्शी सोच के कारण शुन्य से शिखर तक का सफर तय किया में बात कर हा हूँ इंजिनियर राकेश मीणा बड़े भाई राजेश मीना पिता शिवचरण मीना की प्रेरणादायक कहानी हम सब को motivate करती है।

मीणा ने जयपुर में लेबटेक हैल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हेल्थ समूह राजस्थान के मैनेजमेंट डायरेक्टर राकेश मीणा अपने ठोस इरादों के दम पर शून्य से शिखर तक पहुंचे हैं मूलतः गाँव टोडू पूरा जिला करौली राजस्थान निवासी है जो अभी जयपुर में निवास कर रहे हैं इन्होंने पूरी शिक्षा दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नोकरी को नहीं चुनकर बिजनेस करने की ठानी आज दोनों भाई इंजिनियर राकेश मीणा और राजेश मीणा ने व्यापार को अरबों करोड़ों तक पहुंचा दिया है राकेश मीणा अपना व्यापार भारत के अलावा कई देशों मे कर रहे है

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES