देव बाबा के मंदिर पर भ्रमण कर रहे,वैर नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर का भव्य स्वागत किया गया
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल,वैर| के पास गांव जहाज में देव बाबा के मंदिर वैर में आज से देव बाबा का मेला प्रारंभ किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर भ्रमण करते हुए आज जहाज देव बाबा पर पहुंचे जहां देव बाबा के देव बाबा के मंदिर की मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें बिजली पानी की आदि अवस्थाएं संपूर्ण रूप से सुचारू रूप से करवाई गई । जिसमें उपखंड अधिकारी ललित मीणा एवं थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर द्वारा मेले की जानकारियां एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की,कमेटी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर का माला एवं साफा पहना कर के हार्दिक अभिनंदन किया गया जिसमें जहाज मेले के संचालक नरेश कुमार गुर्जर ने निरपत गोखिया द्वारा माला एवं साफा पहना कर के हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया एवं पत्रकार महोदय का भी माला एवं साफा पहनाकर के हार्दिक अभिनंदन किया गया बताया कि यहां देव बाबा का मेला प्रसिद्ध मेला है यहां काफी दूर-दूर से दिखती उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान से यहां मन्नत मानने के लिए अपनी दुआओं के लिए आते हैं
इस समय यहां बाबा के मंदिर पर बोली लगाई जाती है जो इस समय बोली 11 लाख ₹72हजार में छोड़ी गई जिसको नरपत गोटिया पर बोली छोड़ी गई । जिसमें कमेटी के अध्यक्ष द्वारा एवं बृजमोहन ,जनक, मोहन सिंह, हरिराम, गिर्राज, गोटिया, शेर सिंह, विराम, हरदयाल, रामदयाल, भीम, आदि सभी गणमान्य साथियों ने विष्णु महावर का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया बताया गया । बिजली पानी की व्यवस्था एवं संपूर्ण रूप से करवाई गई है जिसमें सभी का सहयोग रहा है । संचालक नरेश कुमार गुर्जर द्वारा बताया यहां जहाज का मेला प्रसिद्ध मेला है यहां पर यह मेले में काफी दूर-दूर के व्यक्तियों की भीड़ जमा हो जाती है इतनी भीड़ होती है कि यहां साधनों का आवागमन भी काफी दूर तक रहता है यात्री करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर पैदल चलकर जहाज के मंदिर पर पहुंचते हैं यहां आने जाने वाले वाहनों का आवागमन में भी व्यवधान होता है इसलिए वाहनों को दूरी पर ही खड़ा कर दिया जाता है इसलिए यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए देव बाबा का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है।