भीलवाड़ा । देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर सुखाड़िया नगर कोटा बाईपास रोड स्थित श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर में मासिक सुन्दरकाण्ड पाठ ग्रुप एवं सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वावधान में “तुलसी पूजन” का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर पुजारी श्री जगन्नाथ शर्मा के सानिध्य मे पंडित साँवर शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ तुलसी के पौधो को चुनरी ओढ़ाकर तिलक एवं पूजन करने के साथ ही भगवान श्री हरि विष्णु के जागरण कर की गई, तत्पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर भक्ति भाव के साथ देवोत्थान एकादशी पर्व मनाया गया |
श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट उपाध्यक्ष बाबू सिंह चौहान ने इस अवसर पर तुलसी जी एवं श्री हरी विष्णु जी (शालीग्राम जी) के विवाह प्रसंग के साथ ही तुलसी के आध्यात्मिक एवं औषधीय गुणों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम के अंत में तुलसी जी की सामूहिक आरती कर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया जिसमे पवन कँवर चौहान, उमा व्यास, संतोष शर्मा, चित्रांशा सिशोदिया, गोपाल शर्मा, गजेंद्र सिंह जी, रेखा सोनी, गोविन्द सोनी, नरेश ओझा, पारस शर्मा, गजेंद्र सिंह, शकुंतला अग्रवाल, जय किशन मित्तल सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया |


