(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/कस्बे में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें देवर-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रात करीब 9 बजे बाल भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास हुआ, जिससे गढ़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार ग्राम गढ़ी निवासी हिम्मत सिंह अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ मोटरसाइकिल पर नारायणपुर आ रहा था। रास्ते में बाल भारती स्कूल के पास उन्होंने अपने भाई विशाल को देखा और बाइक रोककर उससे बातचीत करने लगे। तीनों सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर ही रहे थे कि तभी नारायणपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सहित तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग सड़क पर जा गिरे और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ग्राम गढ़ी निवासी विशाल (22) पुत्र राजेश वाल्मीकि और सीमा देवी (25) पत्नी हिम्मत वाल्मीकि को मृत घोषित कर दिया। वहीं हिम्मत सिंह (27) की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डंपर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे में जान गंवाने वाले सीमा देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जबकि मृतक विशाल के एक बेटी है। परिजनों की ओर से नारायणपुर थाने में मृतक विशाल के पिता राजेश वाल्मीकि ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की गहरी लहर छा गई है।