सूरौठ। स्मार्ट हलचल/राज्य के देवस्थान विभाग ने राजस्थान से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं लिए प्रयागराज में राजस्थान मंडप तैयार करवाया गया है। देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार के सदस्य राजीव शुक्ला ने बताया कि राजस्थान मंडप में प्रदेश से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवास, भोजन व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले महा कुंभ के दौरान मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के शाही स्नान सहित इस मेले में भाग लेने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान देवस्थान विभाग की ओर से यह व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में राजस्थान मंडप, प्लॉट नं. 97, सेक्टर-7, कैलाशपुरी मार्ग पर बनाया गया है। निशुल्क सुविधा का लाभ लेने के लिए हेल्प लाइन नंबर 0294-2426130 स्थापित किया है। बताया गया कि किसी भी प्रकार की सहायता व जानकारी के लिए कंट्रोल रूम (9929860529, 9887812885) अथवा देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष (0294-2426130) पर संपर्क किया जा सकता है।