पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित जिला प्रमुख, विधायक, महापौर ने निवास पर पहुंच दी बधाई
भीलवाड़ा 4 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का जन्मदिन हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। देवदर्शन के साथ शुरू हुए आयोजन में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के विजयसिंह पथिक नगर स्थित निवास पर जन्मदिन की बधाई देने जिले भर से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक पहुंचे, जिन्होंने फूलमाला और बुके भेंट कर केक कटवाकर मेवाड़ा का स्वागत सम्मान किया और जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएं दी। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक जब्बर सिंह सांखला, गोपाल खंडेलवाल, महापौर राकेश पाठक, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज ने भी मेवाड़ा को उनके निवास पर पहुंच जन्मदिन पर बधाई दी।
*देवदर्शन के साथ हुई जन्मदिन के कार्यक्रमों की शुरुआत*
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अपने जन्मदिवस की शुरुआत प्रातः पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुभाषनगर जैन स्थानक में विराजित साध्वी श्री डॉ. कुमुदलता जी मा.सा. के दर्शन और आशीर्वाद के साथ की। इसके पश्चात हरिशेवा धाम, बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस के पास संकट मोचक बालाजी मन्दिर, गुरुद्वारा, पंचमुखी दरबार, दूधाधारी गोपाल मन्दिर, देवरिया बालाजी मन्दिर में देव दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रात्रि में मेवाड़ा के निवास पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
*भाजपा जिला पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला से किया भव्य स्वागत*
भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा का जिला पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह के रूप में तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, कन्हैयालाल जाट, अविनाश जीनगर सहित मंजू चेचाणी, अशोक तलाइच, अमरसिंह चौहान, कुलदीप शर्मा, विशाल गुरुजी, गोपाल तेली, लक्ष्मणसिंह राठौड़, कल्पेश चौधरी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, कांता शर्मा, राजेंद्र बोहरा, लादूलाल जाट, ललिता कंवर, किस्मत गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, शशांक बिड़ला, अनिल सिंह जादौन, अभिश्रुता सोलंकी, भूपेंद्र सिंह बिलिया, महावीर समदानी, अजय नौलखा, मोनू छिपा, महेंद्र नायक, आकाश मालावत, बाबूलाल आचार्य, मंडल अध्यक्ष रमेश खोईवाल, मुकेश सोनी, ऋतुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह, पूरण डीडवानिया, भगवतसिंह खैराबाद, शंकरलाल जाट, मंजू पालीवाल, इमरान कायमखानी, महेंद्र मीणा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


