विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान से जुड़कर प्रधानमंत्री की मुहिम को सफल बनाएँ जिलेवासी-सांसद जौनपुरिया
मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले के शहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के मुख्य आतिथ्य में सवाई माधोपुर रोड पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मिर्जापुर में किया गया।सांसद जौनपुरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर शहरों की और बढ़ चले हैं।इस संकल्प यात्रा का मकसद है कि मोदी जी की गारंटी को गाँव के द्वार और शहर की चौखट तक जाकर हर व्यक्ति तक जमीनी स्तर पर लाभान्वित कर पहुंचाना है।मैं समझता हूँ कि इतना बड़ा योगदान आज से पहले कभी नहीं हुआ। मोदी जी की गारंटी के नाम से लोकप्रिय आईईसी वेन के शिविर में पहुँचने पर जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों आदि द्वारा भव्य स्वागत किया गया| स्वागत के पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया गया। ततपश्चात भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाकर तुरन्त ही मौके पर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सांसद द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई।
जिले को मिला सम्मान बनाया नया कीर्तिमान-
पीएम स्वनिधि योजना में सम्पूर्ण राज्य में प्रथम स्थान अर्जित करने पर सांसद द्वारा संबन्धित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर जिले को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लोक कलाकारों एवं बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी,नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह,यूएलबी नोडल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीना समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।