Developed India Sankalp Yatra
सांसद भागीरथ चौधरी ने बरना ओर भगवंतपुरा में किया अवलोकन
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिलें
शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई
किशनगढ़/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बरना एवं अराई पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भगवंतपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने उपस्थित होकर योजनाओं से वंचित आमजन को लाभ दिलाया और लाभार्थियों को योजनाओं के किट किये वितरित।
चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया।बरना ग्राम पंचायत में सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सांसद चौधरी ने 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर उपस्थित लाभार्थियों से प्रतिज्ञा दिलवाकर योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्हान किया।
शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित सेकड़ो लाभार्थी मौजूद रहे।