विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में लखनऊ महानगर उत्तर प्रदेश में अव्वल,Developed India Sankalp Yatra
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ । महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आज पूर्व विधानसभा के इंदिरा नगर ए ब्लॉक में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंचने पर लाभार्थियों और क्षेत्र वासियों द्वारा गाड़ी का भव्य स्वागत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद व संबोधन का लाइव कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, एमएलसी मोहसिन राजा, लालजी निर्मल, रामचंद्र प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह सहित सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराने पहुंचे बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र वासियों ने बड़ी एलइडी स्क्रीन पर देखा। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सभी नेता गणों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके दरवाजे पर आ रही है सभी लाभार्थी भाई बहनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं उनका आभार प्रकट करता हूं कि आप सब ने यहां पर उपस्थित होकर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का जो स्वागत किया, मैं आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं। हम सब जानते हैं 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं ने भारतवर्ष के एक-एक नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है, चाहे सबको पक्का मकान मिलने का मामला हो, सबको शौचालय मिलने का मामला हो,हमारी बहनें गांवों में कस्बों में हजारों सिगरेट बीड़ी का धुआं उनके फेफड़ों में जाता था आज तक कई सरकारें आई और गई पर किसी ने गरीबों के गैस कनेक्शन के बारे में नहीं सोचा था माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने निशुल्क गैस कनेक्शन देकर जरूरतमंद महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता की और उनके जीवन स्तर में बढ़ोतरी देने का काम किया है। हमारे गरीब स्ट्रीट वेंडर, रेड़ी पटरी के दुकानदार उनके जीवन स्तर में भी बदलाव लाने का काम प्रधानमंत्री की योजनाओं के माध्यम से हुआ है। सैकड़ो ऐसी योजनाएं किसान सम्मान निधि, 5 लाख तक का निशुल्क इलाज प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने में अहम भूमिका रखती है। अभी तक भारत के बारे में जो भी चर्चा चलती थी सभी लोग अपने भाषणों में कहते थे कि भारत एक विकासशील देश है लेकिन दुनिया के पैमाने पर अब सिद्ध हो गया कि भारत अब वह भारत नहीं है भारत अब बदलता हुआ भारत है और भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जिन अंग्रेजों ने हमें 200 साल गुलाम रखा उनको पछाड़कर आज हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं और 2047 में जब भारत माता की आजादी का सौंवा वर्ष मना रहे होंगे तब सभी लोगों का मानना है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रधानमंत्री का लगातार यह कहना है भारत दुनिया को रास्ता दिखा रहा है हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया के विकसित राष्ट्र भी नहीं पहुंच पाए। भारत लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
नीरज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को, समाज में जो पिछड़े हैं, कमजोर हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में कैसे लाना है। सरकार की लाभार्थी परक एक-एक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को कैसे मिलेगा उस प्रयास को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के साथ जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और सरकारी कर्मचारी सभी मिलकर आपके बीच पहुंच रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लखनऊ महानगर ने वंचित एवं पात्र लोगों का मोदी की गाड़ी योजना के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किये जा रहे वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभी तक 57 वार्डों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 4.5 लाख लोग योजनाओं का लाभ लेने कार्यक्रमों से जुड़े हैं। जिसके लिए आनंद द्विवेदी ने विभागों के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। विभिन्न लाभार्थियों ने भी प्राप्त सरकारी योजनाओं की जानकारी मंच पर सभी के साथ साझा की और प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति आभार जताया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और उपस्थित नेता गणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति प्रमाण पत्र और आयुष्मान योजना के पत्रों को कार्ड का वितरण भी किया। उप मुख्यमंत्री ने भारत को 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के लिए उपस्थित नेता गणों और आम जनता को पंच प्रतिज्ञा दिलाई
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी बसंत त्यागी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, अमित टंडन, अभियान संयोजक अभिषेक खरे, पार्षद दल उपनेता सुशील तिवारी पम्मी, राकेश सिंह,सीता नेगी, घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर,मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, पार्षद सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्रवासी मौजूद रहे।