Developed India Sankalp Yatra
स्मार्ट हलचल।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला एवं राजपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। संकल्प यात्रा में सभी विभागों के कार्मिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग की तरफ से मिट्टी परीक्षण नैनो यूरिया जैविक खाद द्वारा खेती व ड्रोन द्वारा खेत में छिड़काव का लाइव दिखाया गया। महिला व बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती मधु यादव द्वारा महिलाओं हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं महिलाओं की गोद भराई रस्म भी की गई।प्रधानमंत्री की गारंटी योजना में उज्जवल गैस योजना, पीएम किसान पेंशन योजना, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, पीएम की योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसान कल्याण योजना, इत्यादि योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को अवगत करवाया गया एवं मेरी कहानी मेरी जुबानी के द्वारा भी जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा समाजसेवी लालचंद सैनी,सुबे सिंह सैनी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष दौलत राम गोयल, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा ,विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी सहित समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।