Homeअजमेरग्राम पंचायत कुचील में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया...

ग्राम पंचायत कुचील में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया अवलोकन- सांसद चौधरी

ग्राम पंचायत कुचील में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया अवलोकन- सांसद चौधरी
अधिकारियों की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगी

मसूदा विधानसभा के ग्राम पंचायत शिखरानी में भी जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरित किये
लाभार्थियों से प्रतिज्ञा दिलवाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी

अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुचील में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने उपस्थित होकर योजनाओं से वंचित आमजन को लाभ दिलाया और लाभार्थियों को योजना किट भेंट किये।
शिविर में अनुपस्थित मिले उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, शिविर से नदारद रहने पर सांसद भागीरथ चौधरी ने अधिकारियों को लताड़ लगाई।

इस संबंध में जिला कलेक्टर ओर सीईओ जिला परिषद अजमेर से दुरभाष पर वार्ता कर शिविर में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जानकारी भी माँगी है ।

सांसद चौधरी ने कहा यह मोदी की गारंटी का शिविर है ,अधिकारियों की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सांसद चौधरी ने 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर उपस्थित लाभार्थियों से प्रतिज्ञा दिलवाकर योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्हान किया।

शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है।

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित सेकड़ो लाभार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES