Homeभीलवाड़ाविकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शिविर आयोजित,Developed India Sankalp Yatra

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शिविर आयोजित,Developed India Sankalp Yatra

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शिविर आयोजित

विधायक मीणा ने आमजन को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

पंडेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक ने बताया कि सोमवार को कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा रहें। विधायक मीणा ने मां शारदा के पुष्पमाला व दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सीबीओ ओमप्रकाश खटीक व विधायक गोपीचंद मीणा ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर गांव के गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, किसान क्रेडिट कार्ड, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जल जीवन मिशन, हर घर नल जल योजना, आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न योजनाओं को हर गांव के वंचित वर्ग तक जन जागरूकता हेतु हर घर तक पहुंचाने के लिए शिविरों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। शिविर में मौजूद ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाईव प्रसारण दिखाया गया। वहीं शिविर में कुल 2540 व्यक्तियों ने योजनाओं में हिस्सा लिया। शिविर में 80 व्यक्तियों का पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। विधायक मीणा ने सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए दिशा न��

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES