बारां, 18 दिसंबर। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से सूचना केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आमजन और छात्र-छात्राओं ने रोचकता से अवलोकन किया तथा जिले में बीते दो वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
इस विकास प्रदर्शनी का किशनगंज विधायक ललित मीणा व जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुभारंभ किया था। पूर्व विधायक हेमराज मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सूचना केन्द्र पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसकी सराहना की। गुरुवार को पीआरओ योगेन्द्र शर्मा, एपीआरओ मोहनलाल की मौजूदगी में जिला पुस्तकालय के पाठकों व कार्मिकों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जाना। जिन्हें विभाग की ओर से प्रकाशित विकास साहित्य भी प्रदान किया गया। प्रदर्शनी का गुरुवार शाम को समापन हो गया।


