सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल/मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सादुलपुर कृषि मंडी में बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए 88 लाख 87 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की है। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सादुलपुर की अनाज मंडी में तीन हाई मास्क लाइट मंडी परिसर में लगाई जाएंगी। इसके अलावा पूरी मंडी में छोटी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, जिससे रात में भी बेहतर रोशनी उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि पीने के पानी की व्यवस्था सुधारने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा ताकि किसानों को अधिक सहूलियत मिल सके।
सादुलपुर से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया ने मुख्यमंत्री से इन विकास कार्यों की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने इसे मंजूरी दी। इस निर्णय से मंडी में व्यापारियों और किसानों को सुविधाएं मिलेंगी और मंडी का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा।