सामाजिक एकता को मजबूती देने के लिए आयोजित हुई विचार संगोष्ठी,बाबा साहेब के जीवन संघर्ष को किया याद,
दी पुष्पांजलि,पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
काछोला 8 जुलाई – स्मार्ट हलचल/कस्बे मे डॉ अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान मे विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की फ्रेम पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा साहेब अमर रहे,जय भीम का उद्घोष किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजस मीणा ने की और मुख्य अतिथि शाहपुरा बनेड़ा कॉंग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने कार्यक्रम में भाग लिया ।विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर,आसपा शाहपुरा जिलाध्यक्ष भेरूलाल रेगर बिजोलिया अध्यक्ष किशनलाल खटीक,मांडलगढ़ भीम आर्मी अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक प्रभारी रामेश्वर लाल बसेटिया ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कॉंग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने संबोधित करते हुए कहा कि गावों के युवाओ को शिक्षा से अनिवार्य रूप से जोड़ना होगा और युवाओ को ग्रामीण इलाकों में सामाजिक एकता बनाकर राजनीतिक रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी,नशाखोरी,अंधविश्वास एवम कुरीतियों के जाल से बाहर निकल कर समाज के युवाओ को शिक्षा व्यवसाय से जोड़ना होगा ! तभी समाज का सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकास संभव होगा ।
संगोष्ठी में रामजस मीणा ने संबोधित किया कि समाज के युवाओ को अंधविश्वासों एवम कुरूतियों के खिलाफ मजबूती से जागरूकता अभियान और पंचायत बुलाकर बंद करना होगा ।
जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने आभार व्यक्त किया और समस्त अतिथियों कार्यकर्ताओ का स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष चांदमल रेगर काछोला अध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सावर लाल रेगर, राजेन्द्र कुमार खटीक ,भोजराज मेघवंशी, राकेश मेघवंशी ,एडवोकेट कन्हैया लाल रेगर राजस्थान शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजमल रेगर,खजुरी भीम आर्मी सह प्रभारी रामलाल मेघवंशी, आशाराम रेगर, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जन बैरवा,भीम आर्मी सहप्रभारी विकाश खटीक,भेरू लाल अभिषेक मेघवंशी श्रीराम रेगर किशन दिनेश देवी लाल बैरवा सहित सैकड़ो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं संगोष्ठी में भाग लिया ।


