Homeअजमेरमीडिया जगत में खेल भावना का विकास और परस्पर सहयोग से मैच...

मीडिया जगत में खेल भावना का विकास और परस्पर सहयोग से मैच खेला जाएगा

* *
*फाइनल मैच 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के खास मौके पर

हरिप्रसाद शर्मा

अजमेर/स्मार्ट हलचल/मीडिया क्लब अजमेर द्वारा आयोजित छठवीं इंटर मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन रविवार से शुरू हो रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें जर्नलिस्ट रॉयल्स, दबंग पत्रकार, पत्रकार पेंथर और किंग्स इलेवन मीडिया शामिल हैं।प्रतियोगिता के सभी मैच सोफिया कॉलेज और जीसीए कॉलेज के खेल मैदानों पर खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री ओमप्रकाश भड़ाना, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक भानुप्रताप गुर्जर, सोफिया कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर पर्ल और रणजी महिला टीम की खिलाड़ी प्रियंका शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य मीडिया जगत में खेल भावना का विकास और परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना है। मैच रविवार से शुरू होकर हर सप्ताहांत खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

मीडिया क्लब अजमेर के अध्यक्ष अभिजीत दवे ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैच के दौरान दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। फाइनल मैच 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आयोजित किया जाएगा, जो इस आयोजन को और भी खास बनाएगा। प्रतियोगिता को लेकर पत्रकारों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। आयोजन के संयोजक शुभम जैन ने बताया कि यह आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देगा, बल्कि मीडिया समुदाय को जोड़ने का भी एक जरिया बनेगा। मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष अशोक सिंह भाटी ने बताया कि इंटरमीडिएट प्रीमियर लीग के सभी मैच का सीधा प्रसारण क्रिक हीरोज ऑनलाइन स्कोरिंग साइड पर देखा जा सकता है। इन सभी टीमों में मीडिया में कार्यरत पत्रकार भाग ले रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES