Homeराजस्थानभरतपुर करौलीक्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता - मंत्री शकुंतला रावत,development of the...

क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता – मंत्री शकुंतला रावत,development of the area

development of the area

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

हरसौर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत भग्गूकाबास में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने करीब 5 करोड रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का 51 किलो की माला एवं शाल ओढ़ाकर कर जोरदार स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में कांग्रेस सरकार में जो विकास के कार्य हुए हैं वो पिछले 70 सालों से नहीं हो रहे थे, मगर कांग्रेस सरकार ने उनको पूरा करने का काम किया है।इस दौरान मंत्री रावत ने सड़कों का , 4 कमरे मयबरामदा तथा चार दिवारी भग्गूकाबास स्कूल एवं 5 कमरे मयबरामदा रायली स्कूल सहित अलग अलग विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भग्गूकाबास के राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्नत करवाया गया है ,जो छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा को सुगम बनाएगा । उधोग मंत्री ने भग्गूकाबास एवं रायली गांव के श्मशान घाट की चार दिवारी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए, राजस्थान सरकार ने जनता के उत्कृष्ट कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस अवसर पर भौरेलाल बागड़ी, सरपंच मोना देवी, चैयरमेन माडाराम गुर्जर, रामशरण ठेकेदार,सरपंच रमेश अंबावत, महेश सरपंच, होशियार जाट सरपंच, नीरज तोंनगरिया सरपंच, गुरजी नेता,अमीलाल यादव, रोहिताश अध्यापक, हरिसिंह मुनीम, लक्ष्मण गुर्जर, बलराम आलनपुर, अशोक, मुखराम, महावीर मुकदम,बिल्लू, रामावतार बोहरा, रामसिंह सुबेदार सहित ग्रामीण मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -