हरसौर
गुरुवार को अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर की बैठक संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरसुख राम पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे सर्व सहमति समाज की कुरीतियां दूर करने को लेकर चर्चा की गई। और संस्थान के रखरखाव को लेकर भी चर्चा की गई। आगामी भविष्य मे होने वाले कार्यक्रम की रणनीति पर भी चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष शिवपाल सिंह मातवा ने वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा समिति के सामने रखा। अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि समाज व संस्थान के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामकरण कमेडिया, कोषाध्यक्ष शिवपाल सिंह मातवा, सचिव गोकुलराम सांगवा, सदस्य रामकिशोर मातवा, मांगीलाल मांझी, कानाराम ज्याणी, मिलापचन्द कोथ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।