development works worth crores
विधायक शर्मा ने कहा अब किसी युवा को शिक्षा के लिए नहीं भटकना पडेगा, हर सुविधा मिलेगी केकडी में
स्मार्ट हलचल/शिवप्रकाश चौधरी
केकडी।स्मार्ट हलचल/शहर में गुरूवार को करोडो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने विकास कार्यो की शिलालेख का अनावरण का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक शर्मा ने अजमेर रोड पर नई तहसील पास स्थित सदर थाना भवन का लोकार्पण एवं राजकीय आयुर्वेद व राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय का का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली आदि मौजूद थे। समारोह से पहले डॉ. शर्मा एवं अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की तथा नींव का मुहूर्त कर राजकीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर खजान सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रघु शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केकडी लगातार अग्रसर है तथा एजुकेशन हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब इधर उधर भटकना नहीं पडेगा तथा केकडी में उनके शिक्षा अनेक विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे जिससे क्षेत्र युवा शिक्षा के साथ आर्थिक विकास भी कर सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सदर थाना भवन के निर्माण में लगभग 2.5 करोड़ की लागत आई है तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन पर लगभग 40 करोड़ रुपए एवं होम्योपैथिक महाविद्यालय के भवन निर्माण में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के अलावा केकडी में नर्सिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज सहित अन्य सामान्य कॉलेज खुल चुके है तथा कुछ के भवन बनकर तैयार हो चुके है तथा कुछ भवन जल्द ही बन जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, ,पार्षद रतन पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, श्यामलाल बैरवा, नवल किशोर पारीक, विनय पाण्ड्या समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालय में अध्यनरत बच्चे तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।