Homeराज्यउत्तर प्रदेशमामा अपनी भांजी की शादी में मौत लेकर आया,डोली से पहले उठ...

मामा अपनी भांजी की शादी में मौत लेकर आया,डोली से पहले उठ गई पिता की अर्थी

घर में किसी की शादी होती है कितनी खुशी होती है। मगर आगरा से दिल दहलाने वाला मामला एक सामने आया, जहां शादी में मामा भांजी के लिए भात लेकर आता हैं, वहीं भांजी की विवाह में मौत लेकर आया। डीजे पर गाने बदलने के विवाद पर साले ने रिश्तेदारों के साथ अपने जीजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दुल्हन की विदाई से पहले ही उसके पिता की अर्थी उठ गई। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। वहीं मृतक के भाई ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।

आगरा: भांजी की शादी में मामा भात लेकर आते हैं, मगर आगरा का एक मामा अपनी भांजी की शादी में मौत लेकर आया। महज डीजे पर गाने बदलने के विवाद में साले ने रिश्तेदारों के साथ अपने जीजा की पीट- पीट कर हत्या कर दी। दुल्हन की विदाई से पहले उसके पिता की अर्थी उठ गई। शादी की खुशियां चंद पलों में ही मातम में बदल गईं। मृतक के भाई ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।

मामला फतेहाबाद कस्बे की अवंती बाई चौक का है। कृष्ण धाम कॉलोनी में रामबरन की बेटी मधु की रविवार को शादी थी। बारात फिरोजाबाद के प्रेमपुर गांव से आई थी। रामबरन के भाई अनिल ने बताया की रात करीब 2 बजे डीजे पर गाना बदलने का विरोध करने पर दुल्हन के पिता रामबरन और उनके साले राजू के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों में बीच-बचाव कर दिया था। गुस्से में नाराज होकर राजू निवासी बाबरपुर अपने घर चला गया।

रामबरन के भाई अनिल ने बताया कि राजू अगले दिन सोमवार सुबह करीब 5 बजे कृष्ण धाम आया था। उस समय बेटी के पैर पूजने की तैयारी हो रही थी। राजू के साथ उसका बेटा सुनील, साढ़ू मुकेश के बेटे सचिन निवासी धौलपुर, विष्णु, साढ़ू अशोक के बेटे पुष्पेंद्र निवासी धौलपुर, रिश्तेदार रंजीत निवासी फतेहाबाद विजय निवासी इरादत नगर को साथ लेकर पहुंच गया। उनके हाथों में लाठी, डंडे और सरिया थीं। आते ही लोग रामबरन पर टूट पड़े। रामबरन, भाई विनोद, भूरी सिंह समेत बेरहमी से पीटा। इसमें रामबरन की मौत हो गई।

डोली से पहले अर्थी…

रामबरन के 6 बच्चे हैं। बड़ी बेटी मधु की शादी थी। शादी को लेकर सब लोग बड़े खुश थे। मगर पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मधु की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई। मधु का रो-रोकर बुरा हाल है। रामबरन की पत्नी पिंकी, मां कमलेश बेसुध हैं। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES