घर में किसी की शादी होती है कितनी खुशी होती है। मगर आगरा से दिल दहलाने वाला मामला एक सामने आया, जहां शादी में मामा भांजी के लिए भात लेकर आता हैं, वहीं भांजी की विवाह में मौत लेकर आया। डीजे पर गाने बदलने के विवाद पर साले ने रिश्तेदारों के साथ अपने जीजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दुल्हन की विदाई से पहले ही उसके पिता की अर्थी उठ गई। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। वहीं मृतक के भाई ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।
मामला फतेहाबाद कस्बे की अवंती बाई चौक का है। कृष्ण धाम कॉलोनी में रामबरन की बेटी मधु की रविवार को शादी थी। बारात फिरोजाबाद के प्रेमपुर गांव से आई थी। रामबरन के भाई अनिल ने बताया की रात करीब 2 बजे डीजे पर गाना बदलने का विरोध करने पर दुल्हन के पिता रामबरन और उनके साले राजू के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों में बीच-बचाव कर दिया था। गुस्से में नाराज होकर राजू निवासी बाबरपुर अपने घर चला गया।
डोली से पहले अर्थी…
रामबरन के 6 बच्चे हैं। बड़ी बेटी मधु की शादी थी। शादी को लेकर सब लोग बड़े खुश थे। मगर पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मधु की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई। मधु का रो-रोकर बुरा हाल है। रामबरन की पत्नी पिंकी, मां कमलेश बेसुध हैं। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं।