(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|मदार- पुष्कर सेक्शन में स्थित समपार फाटक संख्या 02 जो कि किलोमीटर 23/4-5 (देवनगर) पर स्थित है। रविवार को बंद रहेगी।इस फाटक पर डामरीकरण का कार्य किया जायेगा। इस कारण इस समपार फाटक संख्या 02 को प्रातः 9 बजे से शाम 7 तक यातायात के लिए बंद रखा जायेगा।इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग समपार संख्या 03 से या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे ।


