जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण के 1112 वें जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया
देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को घा मेंटी के हनुमान मंदिर परिसर से देवभक्तो द्वारा डीजे के साथ विशाल वाहन रैली शुरू हुई जो कि मेगा हाइवे होते हुए, कंचन गेट, दशहरा मैदान, नया बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड, पथवारी चौराहा, बाईपास, पंचायत समिति चौराहा, माता जी का खेड़ा होते हुए देव मंगरी स्थित देवनारायण मंदिर पहुंच कर के सम्पन्न हुई इसके पश्चात मंदिर परिसर में पुर्व प्रधान नीरज गुर्जर, बाबूलाल लाल भड़ाना,गोपी लाल भड़ाना, पंचायत समिति सदस्य चेनूलाल गुर्जर, सहित अन्य जनो का माल्यार्पण करने के साथ ही साफा बंधवाकर के स्वागत किया गया इस दौरान पुर्व सरपंच सुरेश शर्मा, नारायण लाल गाडरी, पुर्व जीएसएस अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, पुर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण क्षोत्रिय, शैतान भड़ाना, शंकर गाडरी, भेरू लाल गुर्जर, नारायण गुर्जर सहित कई अन्य जने उपस्थित थे