जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल– उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर में हर वर्ष ही भांति इस वर्ष भी भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर दादा भोज देव सेना द्वारा शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई
पुजारी लक्ष्मण पूरी,गोपाल माली ने बताया की जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे न 12 पर शोभागपुरा तिराहे पर स्थित देव धाम से दोपहर 3 बजे शोभायात्रा शुरू हुई जो कि मुख्य मार्गों से होते हुए खाखल के देवनारायण पहुंची जहां से शाम 7 बजे वापस रवाना हुई जो कि वापस देव धाम शोभागपुरा चौराहा जाकर संपन हुई देवधाम परिसर में शाम को बगड़ावत कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं मुशा का देवनारायण,देवमंगरी सहित अन्य देवनारायण मंदिरों में गुरुवार को रात्रि जागरण तथा भजन संध्या आयोजित हुई शुक्रवार देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर देवनारायण मंदिरों में सुबह से ही श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा तथा मंगरी वाले देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया