भरत सिंह कटारिया
ककराना:- स्मार्ट हलचल/उदयपुरवाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककराना में बुधवार को ककराना की पहाड़ी पर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पर भजनों के साथ भंडारा आयोजित हुआ। मंदिर पुजारी बन्ना राम गुर्जर ने बताया कि सुबह गोठियो के द्वारा गोठ कर भगवान देवनारायण व साडु माता की विधि विधान से पुजा की। जिसमें भजन गायक महेश कुमार मुसनोता हरियाणा के कलाकारों द्वारा कथा एवं रंगारंग कार्यक्रम किया। मंदिर प्रांगण में दिन भर भंडारा प्रसाद चला। भक्तों का दिन भर मंदिर में धोक लगाई।देव सेवा समिति ककराना के कार्यकर्ताओं ने दिन भर व्यवस्था संभाली रखी थी।
पुर्व सरपंच उमराव भडाणा , देवेन्द्र कुमार सैनी,डीलर सुबोध कुमार सैनी, सुशील अग्रवाल, रामरतन गोठवाल,नागर मल सैनी गुड़ा वाले,पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास कुमार गुर्जर,बंजरग सिंह, भोजराज गुर्जर,सांवर मल खटाणा,रामलाल दौराता, सुमेर कोली, मातादीन कोली, सहित हजारों भक्त उपस्थित थे।