बिजौलिया ( विजयवर्गीय ): थाना क्षेत्र में इन दिनों मंदिरो में बढ़ती चोरिया चिंता का विषय बनी हुई है । शुक्रवार देर रात को अज्ञात चोरों ने क़स्बा स्थित देवनारायण मंदिर को निशाना बनाया और दानपात्र का लॉक तोड़ नक़दी चुरा ली l घटना की जानकारी आज सुबह पुजारी को मंदिर पहुँचने पर लगी । महेंद्र गुर्जर ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दानपात्र का लॉक तोड़कर लगभग 40 से 50 हज़ार की नक़दी सहित मंदिर के गेट का ताला तोड़ एक गैस सिलेंडर चुरा लिया है । मंदिर में दानपात्र पिछले 6 माह से नहीं खोला गया था । जिससे उसमे हज़ारो की दान राशि एकत्रित हो गई थी । घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है , पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।