शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा कस्बे के भारिंडा गांव में स्थित श्री देव नारायण भगवान के नये मंदिर निर्माण के लिए, देवनारायण जयंती माघ सप्तमी पर रविवार सुबह 9:15 बजे नीव का मुहूर्त रखा गया था जिसमे समस्त ग्रामीण शामिल होकर ब्रह्म मुहूर्त मे निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। देवनारायण भगवान के मंदिर के स्थान पर अब नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नए मंदिर की नींव गांव के समस्त ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से नए मंदिर की नींव रखी। वर्षों बाद गांव वर्तमान स्थान पर मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को आज भी बनाए हुए है। नवनिर्मित मंदिर की नींव रखते समय आसपास के ग्रामीणों सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे गांव की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बताया। ग्रामीणों का कहना है कि नए मंदिर के निर्माण से धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और गांव की सांस्कृतिक विरासत भी अधिक सुदृढ़ होगी। भारिंडा गांव में देवनारायण भगवान के मंदिर की नींव रखते समय आसपास के ग्रामीणों सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।













