Homeअजमेरदेवनारायण मंदिर मीणा नयागांव में भव्य भजन संध्या और विशाल जुलूस –...

देवनारायण मंदिर मीणा नयागांव में भव्य भजन संध्या और विशाल जुलूस – 3 करोड़ की फोरलेन सड़क व 5 लाख की हाईमास्क लाईट की बड़ी घोषणा

दिलखुश मीणा

सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|आस्था और श्रद्धा का प्रतीक श्रीदेवनारायण मंदिर मीणा नयागांव में भादवा सुदी पंचमी, 28 अगस्त 2025, गुरुवार को रात्रि 8:15 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में राजस्थान के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर कर दिया।

—भजनों और नाट्य प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्सव का रंग

सुप्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा ने “म्हारा नारायण का गावों मंगला चार नारायण खेले पालणे…” और “लीलण म्हारो तेजल सिणगारो धोल्या रो जायो सासरिये चाल्यो…” जैसे भजनों से मंच पर भक्तों की भावनाओं को झकझोर दिया।
सीताराम लाकड़ा ने “भक्ति सवाईभोज सु प्यारी माया फावणी आगी…” जैसे लोकप्रिय भजनों से वातावरण भक्तिमय किया।
गोलू मीणा (मुई, सवाई माधोपुर) ने पारंपरिक और नए गीतों का संगम पेश किया।
नृत्यांगना कृष्णा भीलवाड़ा, पूनम पंजाबी, आरोही नायक और काजल मेहरा ने नाट्यशैली में भजनों की मधुरता बढ़ाई।
मंच पर झांकी जादूगर सांवरिया वैष्णव ने जादूई प्रस्तुतियाँ दीं।
सुप्रसिद्ध राजस्थानी अभिनेता पन्या सेपट (दिपक मीणा) और कॉमेडी किंग नेमीचंद ने दर्शकों को हास्य ठहाकों से लोट-पोट किया।
राधे रानी म्यूज़िशियन टीम (उनियारा) ने लाइव संगीत से भक्ति रस में चार चाँद लगाए।

कार्यक्रम का संचालन एंकर यश कुमार और अलजराज मीणा ने किया।
आयोजन व्यवस्थाएँ में के.डी. डीजे साउण्ड सिस्टम – अलखराज मीणा देवली और सम्पूर्ण लाइव प्रोग्राम – नारायण सिंह राठौड़ साकरिया, श्री अक्ष फिल्म्स, मुंबई द्वारा संचालित किया गया, जिससे कार्यक्रम व्यवस्थित और मनोरंजक बना।

मुख्य अतिथि, अध्यक्षता और विकास घोषणाएँ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि सावर पंचायत समिति प्रधान आशा बागड़ी और भाजपा जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मीणा का नयागांव प्रशासक रामप्रसाद मीणा ने संभाली।

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा,

> “भारतीय जनता पार्टी के शासन में राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।”

 

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम की ओर से कोटा-अजमेर मार्ग से मंदिर परिसर तक 3 करोड़ रुपए की चार लेन सड़क निर्माण की घोषणा मंच से की गई। हालांकि, विधायक गौतम कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए।
सावर पंचायत समिति प्रधान आशा बागड़ी ने मंदिर परिसर में पंचायत समिति फंड से 5 लाख रुपए की हाईमास्क लाईट लगाने की घोषणा की।

विशाल भोजन प्रसादी और भक्तों की भागीदारी

भादवा सुदी छट, 29 अगस्त 2025, शुक्रवार को मंदिर परिसर में लाखों भक्तों के लिए विशाल भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर आस्था का आनंद लिया।
मेला समिति अध्यक्ष कैलाश मीणा, भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री युवा नेता पर्वतराज मीणा, मीडिया बंधु दिनेश कुमार जांगीड़, मंदिर पुजारी बद्री लाल और केकड़ी सदर थाना अधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित सुरक्षा और व्यवस्थाएँ संभालने वाले अधिकारी उपस्थित रहे।

भव्य जुलूस और श्रद्धालुओं का उत्साह

दूसरे दिन शुक्रवार को भगवान श्री देवनारायण की बेवाण और ध्वजा फताका के साथ विशालकाय जुलूस निकाला गया। जुलूस में दूर-दराज से आए घुड़सवारों ने राजस्थानी भजनों के साथ नृत्य प्रतियोगिता करवाई। भक्त नाचते-ठुमके लगाते हुए जुलूस में शामिल हुए।
जुलूस श्रीदेवनारायण मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न गली-मोहल्लों से गुजरा और अंत में मंदिर परिसर में समाप्त हुआ।
ग्रामीणों ने भक्तों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। रोड पर 2 किलोमीटर तक लंबी कतारें लगीं और मंदिर परिसर सहित आस-पास भारी जनसैलाब उमड़ा।

अलसुबह सावर के पास गोपालपुरा पेट्रोल पंप पर मेले में जा रहे भक्तों के लिए शीतल जल और फल वितरित किए गए। इसका नेतृत्व सहायक अभियंता कमलेश कुमार, अध्यापक मस्तराम, दिनेश, सोनू, मनोज, राकेश, हितेश, नरेश और सुरज सिंह ने किया।

मंदिर खजाना और विकास कार्य

इस वर्ष श्रीदेवनारायण बाबा के खजाने में 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 829 रुपए दान स्वरूप आए। इस आय से मंदिर परिसर में नई धर्मशालाएं और अन्य निर्माण कार्य लगातार किए जा रहे हैं।

युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा की उपस्थिति

युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा भी जुलूस में शामिल हुए। उन्होंने भगवान के चरणों में माथा टेका और क्षेत्र के लिए अमन, चैन और शांति की कामना की। उनका सत्कार प्रशासक रामप्रसाद मीणा के नेतृत्व में जोरदार किया गया।

यह आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत, भक्तिमय संगीत और क्षेत्रीय विकास का अद्भुत संगम साबित हुआ, जिसमें व्यवस्था, सुरक्षा और लाइव कार्यक्रम संचालन का मिश्रण इसे और भी यादगार बना गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES