पुजारी ने घाड थाने में कराई चोरी की रिपोर्ट दर्ज
स्मार्ट हलचल दूनी/घाड थाना क्षेत्र के चन्दवाड में खेड़िया के देवनारायण भगवान मंदिर से 6 दिसम्बर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने वज्रघण्ट चुरा कर ले गये।घटना का पता 7 दिसम्बर को सुबह पूजा करने गये पुजारी दिनेश गुर्जर चला जिस की जानकारी पुजारी ने ग्रामीणों को दी।पुजारी ने बताया कि वज्रघण्ट 2 किलो वजनी था जो पीतल का था जो मंदिर पर लगा हुआ था जिसको अज्ञात चोर चुरा कर ले गये।पुजारी ने घाड थाने में दी रिपोर्ट में अज्ञात चोरों का पता लगा कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।तो उधर गांव में घटना को लेकर लोगों में चोरों के प्रति काफी रोष है जिन्होंने देवनारायण के मंदिर को भी नही बख्शा।