सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, खरेड़, कांदा आदि कई गांवों में देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों की भव्य सजावट की गई, वही मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हुए हैं, बनकाखेड़ा में मोचडिया मंड देवनारायण मंदिर पर रविवार को सायं 4 व 6 बजे की आरती में 11 मदसौरी ढ़ोल शामिल है, वही मंदिर की रंग-बिरंगी लाईटों व गुबारों से भव्य सजावट की हुई है ।।