बिजौलिया : थाना क्षेत्र के शंभुपुरा ग्राम में गुरुवार देर रात को अज्ञात चोरों ने दानपात्र तोड़ नक़दी चुरा ली l चोरों ने इस दौरान मंदिर परिसर के दानपात्र को फर्श से उखाड़ घटना को अंजाम दिया है । घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह पुजारी को मंदिर पहुँचने पर लगी । जानकारी के अनुसार चोर यहाँ से लगभग 40 हज़ार की नक़दी सहित आरती के सामान चुरा ले गए है । मंदिर में दो दानपात्र रखे हुए है , जिन्हें 6 माह में खोला जाता है। पिछले 5 माह से दानपात्र नहीं खोला गया था , जिससे उसमे हज़ारो की दान राशि एकत्रित हो गई थी । सूचना के बाद पुलिस ने मौक़ा मुआयना किया है और मामले की जाँच में जुटी है ।