दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल /सिद्धि विनायक मंडल में चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान शुक्रवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया देर रात्रि तक चली भजन संध्या में श्रद्धालु जमकर झूमे इस अवसर पर खाटू श्याम जी की आकर्षक झांकी सजाई गई।सिद्धि विनायक मंडल में गणेश महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया ,स्टेशन पर मंडल के मंच पर राधेश्याम टेलर टीम के सज्जाकारों ने श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। आरती के बाद विधि विधान से बाबा की पूजा-अर्चना कर भजन संध्या शुरू हुई। आरती व महा प्रसादी का लाभ ओमप्रकाश तिवारी परिवार ने लिया, जिसमे रतलाम के सुप्रसिद्ध भजन गायक जीतू धोरा ने तीन बाण धारी अब बाण चलाओना,मझधार में है नैया पार लगाओना, शिव तांडव ,कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन, श्याम सपनों में आता क्यों नहीं, प्रभु इच्छा तक बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को रसपान कराया। कथा में इत्र, फूलों की वर्षा ने श्रद्धालुओं को ब्रज के आनंद में डुबो दिया। दरबार में श्रद्धालुओं को अपने लाडले श्याम बाबा के साक्षात दर्शन की अनुभूति हो रही थी। भजन संध्या में मंडल के कार्यकर्ता,संजय भण्डारी,अमित सोनी,अंकित, हरिओम सोनी,अमित कसेरा,दिलीप कुमार टेलर,मनीष ठंडानी ,जीतू टेलर,दिनेश सेन, सीताराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।मंडल प्रांगण में 14 सितम्बर को सुंदर काण्ड,15 सितंबर को मुन्निदेवी आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,16 सितंबर को मंडल प्रांगण में विशाल भंडारा, तथा 17 सितंबर को भव्य चल समारोह के साथ प्रतिमा का विसर्जन होगा।